रोह: रोह से हत्या के प्रयास व मारपीट के मामले में फरार युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Roh, Nawada | Oct 30, 2025 रोह से सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा करवाई किया गया है। जहां मारपीट वह हत्या के प्रयास के आरोपित की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद तुरंत पुलिस ने इस मामला में युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 10:00 बजे जानकारी गुरुवार को प्राप्त हुई है।