गोलमुरी-सह-जुगसलाई: सोनारी एयरपोर्ट विस्तार से भड़के लोग, विधायक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
टाटा स्टील द्वारा सोनारी हवाई अड्डा के विस्तार कार्य के चलते एयरपोर्ट के उत्तर एवं दक्षिण छोर की सड़क को चहारदीवारी के भीतर लाया जा रहा है। इससे सोनारी से सर्किट हाउस का सीधा संपर्क टूटने की आशंका से स्थानीय लोग नाराज हैं। सोमवार 2:00 मिली जानकारी से के मद्देनजर सोनारीवासियों की पहल पर MLA मौके पर पहुंचे, स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित लोगों की बात सुनी।