तराना: गांव मालखेड़ा में ग्रामीणों ने मंदिर की भूमि पर ट्रैक्टर चलाकर फसल की खराब
Tarana, Ujjain | Sep 22, 2025 सोमवार शाम 6:00 समाचार प्राप्त हुआ कि कायथा के गांव मालखेड़ा में मंदिर की जमीन पर बोई हुई फसल को, गांव के लोगो ने ट्रैक्टर चला कर फसल खराब करने का मामला सामने आया है। मंदिर के पुजारी अमन कुमार जोशी ने कायथा के नायब तहसीलदार टीना मालवीय को को शिकायती पत्र सौंपा है।