मोहिउद्दीननगर: कल्याणपुर बस्ती में रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात किशोर का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
कल्याणपुर बस्ती स्थित रेलवे ट्रैक के पास शनिवार की सुबह करीब 10: 02 बजे एक अज्ञात किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने मामले की जांच की। वहीं, घटना रेलवे के क्षेत्राधिकार में होने के कारण इसकी जानकारी जीआरपी बछबारा को दी गई। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि ट्रेन से गिरने से अज्ञात किशोर की मौत हो गई होगी।