बुंदेलखंड में बढ़ रहा अवैध असलहे के प्रदर्शन का क्रेज युवकों के साथ युवतियों के भी सिर चढ़ा।कुरारा थाना इलाके की बताई जा रही है युवती। अवैध शस्त्र प्रदर्शन कर फोटो खिंचवाने का चढ़ा भूत।युवती ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई अवैध असलहे के साथ फोटो,युवती का अवैध असलहे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल।