ताल: रानी गांव में आपसी विवाद में युवक के साथ लात-मुक्कों से मारपीट
Tal, Ratlam | Dec 3, 2025 रानी गांव फंटे पर संजय निवासी रियावन के साथ गांव के ही कारू निवासी रियावन द्वारा गाली गलौज करते हुए लात मुक्को से मारपीट की वही जान से मारने की धामकी भी दी,जिस पर संजय द्वारा कालूखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई,संजय की रिपोर्ट पर कालू खेड़ा पुलिस द्वारा रहा मंगलवार रात किया विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज।