बोरियो: बोरियो बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर विचपुरा गांव के पास बस और बाइक की टक्कर में एक की मौत
बोरियो थाना क्षेत्र के विचपुरा गांव के पास मंगलबार को 4 बजकर 30 मिनट में बस मां तारा के चपेट में आने से 35 बर्षोंय तिलाटांड़ निवासी महेश राय की धटना स्थल में मौत हो गई । बोरियो पुलिस को जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पंकज वर्मा दल बल पहुँचे लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई । मृत्का की पत्नी विणा देवी ने बताया हाट से उसका पती लोट रहा था ।