कायमगंज: थाना शमशाबाद पुलिस ने मोहल्ला तिलक नगर चौखंडी निवासी युवक को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार
थाना शमशाबाद पुलिस ने नई दिल्ली थाना तिलक नगर के मोहल्ला तिलक नगर चौखंडी निवासी सुरेश के पुत्र रोहित को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। रोहित ने पूछताछ में बताया कि फर्रुखाबाद ठंडी सड़क से एक स्कूटी कर उसको लेकर नवाबगंज क्षेत्र के गांव के एक घर से ज्वेलरी और दो मोबाइल चोरी किया थे। फतेहगढ़ मीडिया ग्रुप से रविवार रात 9 बजे प्रेस नोट डालकर जानकारी दी गई।