टोड़ी खोहरा पहाड़ी वन क्षेत्र में अवैध धौंक पेड़ों की कटाई की कृषि मंत्री से की शिकायत, वन टीम आई हरकत में
Todabhim, Sawai Madhopur | Jan 11, 2026
टोडाभीम के टोडी खोहरा वन विभाग पहाड़ी क्षेत्र से अवैध धौंक रूप से पेड़ों की कटाई ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने रविवार दोपहर दो बजे कृषि मंत्री से करने के बाद वनविभाग टीम हरकत में आई व अवैध कटाई को रोका गया है। वनकर्मियों ने गश्त भी बढ़ाई है।