धामपुर: नहटौर के SNSM इंटर कॉलेज में आतिशबाजी के बाजार में आने-जाने के लिए एक ही गेट होने से अव्यवस्थाओं का माहौल
Dhampur, Bijnor | Oct 20, 2025 नहटौर एसएनएसएम इंटर कॉलेज में दीपावली पर्व पर आतिशबाजी का बाजार लगाया जा रहा है।बाजार में आने-जाने का एक ही गेट हैं। आतिशबाजी खरीदने के लिए लोगो की भीड़ रही।सोमवार की सांय करीब 4:00 बजे गेट पर आने जाने वाले फंसे रहे। भीड़ लगने के कारण अव्यवस्थाओं का माहौल रहा। आतिशबाजी के बाजार में भीड़ रही है