बैतूल: बैतूल बाजार में फुटवियर दुकान में आग, ₹10 लाख से ज़्यादा का नुकसान, लोन लेकर शुरू की थी दुकान
Betul, Betul | Sep 15, 2025 बैतूल बाजार में एक फोटो है दुकान में भीषण आग लगने से लगभग 10 लख रुपए का नुकसान हुआ है यह घटना सोमवार के सुबह तड़के की बताई जा रही है जिसकी शिकायत थाने में सोमवार दोपहर 1:00 बजे की गई।