गुमला: पनसो के पास बाइक सवार तीन युवक गिरकर हुए घायल
Gumla, Gumla | Nov 2, 2025 गुमला सदर प्रखंड क्षेत्र के कोटाम खरका सड़क पर पनसो के  समीप बाइक सवार अनियंत्रित होकर तीन युवक गिरकर जख्मी हो गए।घायलों की पहचान बासु उरांव,करण उरांव व सुलेन्द्र उरांव बर्राग निवासी के रूप में हुवी।तीनों एक ही बाइक पर बिना हेलमेट के सवार होकर जा रहे थे तभी नशे में होने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गये।बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।