जवाली: जवाली में हुए इंटरव्यू के दौरान 5 अभ्यार्थी हुए सिलेक्ट, 7 ने लिया था हिस्सा
Jawali, Kangra | Oct 17, 2025 उपरोजगार कार्यलय जवाली में शुक्रवार को सिस इंडिया कम्पनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरिबाइजर के 100 पदों को भरने के लिए इंटरव्यू आयोजित किये गए थे. जिस दौरान पांच अभ्यार्थी सिलेक्ट हुए. इसी बिषय पर शुक्रवार शाम पांच बजे जानकारी देते हुए उपरोजगार कार्यलय प्रभारी योगेश थापा ने बताया कम्पनी क़ी तरफ से पहुंचे अधिकारी सतवीर ठाकुर ने इंटरव्यू लिए थे.