खिरकिया: खिरकिया में यूरिया के लिए रात से कतार में किसान, वितरण केंद्र पर लाइट नहीं
Khirkiya, Harda | Oct 26, 2025 खिरकिया की कृषि उपज मंडी में स्थित यूरिया केंद्र पर किसान रविवार रात 8 बजे से ही कतार में खड़े हैं। वे यूरिया वितरण और टोकन प्राप्त करने के लिए रात भर इंतजार करने को मजबूर हैं। केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखा गया, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज से आए किसान रविवार रात को ही केंद्र पर पहुंच गए है,