सकरा: धर्मपुर गांव में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना के बाद शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतका का पहचान धर्मपुर गांव के प्रियांशु कुमार का 20 वर्षीय पत्नी कुसमी कुमारी बताया गया है। महिला का एक तीन माह का पुत्र भी है।