पूरनपुर: घुघंचाई थाना क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घुघंचाई थाना क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया उसकी पुत्री रोज की तरह विद्यालय में पढाई करने आई थी। शाम तक छात्रा घर नहीं पहुंची जानकारी लगने पर पता चला कि कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी गजेन्द्र सिंह चौहान पुत्र मोती राम अपने भाई जयराम, सतनाम और मुनीम की मदद से बहला फुसलाकर भगा ले गया। मामले में मुकदमा दर्ज।