हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के लाल मोहल्ला मंडई कला में चारदीवारी में घुसने से रोकने पर जमीन माफियाओं ने हमला कर दिया। घटना में तीन महिलाएं घायल हुईं, जिनमें सुषमा सिंह गंभीर हैं। उनके सिर पर ईंट से वार किया गया।पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।