अनुभूति कैंप के दौरान क्षेत्रीय विधायक हरिशंकर खटीक ने स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ* आज दिनांक 22 दिसंबर दिन सोमवार को दोपहर 2:30 बजे *मैं भी बाघ और हम हैं बदलाव थीम के बाद हम हैं धरती के दूत थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति* विधायक हरिशंकर खटीक के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु हुए शामिल