कलोल: हि प्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न आपदाओं के प्रति जन जागरूकता के लिए समर्थ-2025 अभियान चलाया जा रहा है
Kalol, Bilaspur | Oct 16, 2025 हि प्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से विभिन्न आपदाओं बारे जन जागरूकता को चलाए जा रहे समर्थ-2025 अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत भड़ोलीकलां व कलोल पंचायत के खैरिया गांव में और ग्राम पंचायत लुहारवीं व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरपुर में फोक मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।