कीर्तन कार्यक्रम के दौरान घर में घुसकर मारपीट करने, जातिसूचक गालियां निकालने व छेड़छाड़ करने के आरोप में अदालत के आदेश पर महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस्तगासा के जरिए दर्ज हुए मुकदमे में परिवादिया ने बताया कि 29 नवम्बर 2025 को उनके घर में कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें रिश्तेदार व पड़ोसी मौजूद थे।