चरखी दादरी: गांव चांदवास में सांसद खेल महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं, सांसद धर्मबीर सिंह ने की शिरकत
चरखी दादरी जिले के गांव चांदवास में सांसद खेल महोत्सव के तहत आज शनिवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की और खिलाड़ियों की होंसला अफजाई की। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में कान्हड़ा की टीम प्रथम,जीतपुरा की द्वितीय व चांदवास की टीम तृतीय स्थान पर रही।