शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अहरौरा, जमालपुर के साथ-साथ अदलहाट पुलिस ने अभियान चलाकर 10 व्यक्तियों पर कार्रवाई किया है। पुलिस ने बताया कि अपराधी किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर कारवाई किया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा है। सभी व्यक्तियों को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से सभी को जमानत मिल गई है।