भासिंगपुर मुसहरी गांव से पुलिस ने 8 लीटर देसी शराब बरामद की, शराब धंधेबाज फरार
परवलपुर थाना क्षेत्र के भासिंग पुर मुसहरी गांव से 8 लीटर देसी शराब को पुलिस ने किया बरामद शराब धंधेबाज हुए फराह। इस मामले में परवलपुर थाना अध्यक्ष ने शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे दी जानकारी उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर भासिंग पुर मुसहरी गांव में पुलिस छापेमारी करने के लिए गई थी छापेमारी के दौरान बुल्लू मांझी के घर से 8 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है।