नेपानगर: छत के इंतजार में छूटा सब्र! सांडस खुर्द की महिलाओं का कलेक्टर कार्यालय में फूटा गुस्सा
बुरहानपुर जिले के ग्राम सांडस खुर्द प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने से परेशान सांडस खुर्द की दर्जनभर से ज्यादा महिलाएं आज मंगलवार दोपहर 1:30 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और न्याय की गुहार लगाई। महिलाओं ने बताया कि उनके पास पक्के मकान नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आवास योजना में सूची से बाहर रखा गया है।