कर्वी: कर्वी के कसहाई में पुराने विवाद के चलते दबंगों ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, युवक जिला अस्पताल में भर्ती
कर्वी के कसहाई में आज बुधवार की सुबह 9 बजे दबंग हर्ष सहित 5 लोगों ने युवक श्याम औतार भाई यादव पुत्र राम औतार के ऊपर धार दार हथियार से हमला कर दिया ,जिससे वह घायल हो गया।वहीं श्याम औतार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्याम औतार ने बताया कि 4 माह पहले उसका हर्ष से झगड़ा हुआ था।जिससे हर्ष सहित दबंगों ने उसके साथ मारपीट की है।