तमकुही राज: भोला यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी 6 दिन बाद भी फरार, परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
गोसाई पट्टी के ग्राम प्रधान शंभु यादव ने कहा कि उनके भाई भोला यादव की हत्या के छह दिन बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। परिजनों ने तमकुहीराज थाना पहुंचकर एसओ सुनील कुमार वर्मा से मुलाकात की और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।