आमला: आमला ब्लॉक के बोरदेही में प्रसूताओं की थाली सूनी, बोरदेही स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार की घोर लापरवाही उजागर
Amla, Betul | Nov 20, 2025 मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है… विकासखंड आमला की ग्राम पंचायत बोरदेही के स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता महिलाओं को मिलने वाला सरकारी डाइट भोजन अचानक बंद कर दिया गया है। महीनों से जिस भोजन पर माताएँ और उनके परिजन निर्भर थे, वह अब नदारद है। प्रसूता महिलाओं ने गुरुवार शाम 5 बजे मीडिया से बात करते हुए बताया