पुवायां: 33 लाख का बैंक का कर्ज न चुकाने पर पूर्व सपा नेता की संपत्ति हुई सीज, पुवायां नगर का मामला
पुवायां के पूर्व सपा नेता सुभाष चौधरी की निगोही रोड स्थित बंधक संपत्ति पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने गुरुवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ कब्जा कर लिया। बैंक ने यह कार्रवाई करीब 33 लाख रुपये के बकाया ऋण की अदायगी न होने पर की।जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला तकिया निवासी सुभाष चौधरी ने वर्ष 2012 में बैंक ऑफ बड़ौदा से ऋण ले रखा था।