अटेली: अटेली के काठूवास टोल कर्मी पर हमला, लाठियों से पीटा, बाइक, सोने की चेन और अंगूठी लूटने का आरोप
अटेली के साथ लगते काठूवास टोल प्लाजा पर टोल कर्मी ने बाइक लूटने,जान से मारने का प्रयास करने और जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है। मामला 25 अप्रैल का है। आरोप लगाया है कि नीचे पड़ी चाबी नहीं देने से नाराज होकर बदमाशों ने लाठी डंडों से पीटा ,बहरोड डीएसपी कार्तिका यादव ने बताया कि अटेली के नजदीक लगता काठूवास निवासी राहुल ने रिपोर्ट