गोविंदपुर: जमुआ तुरी बस्ती के प्राथमिक विद्यालय की हालत खराब, दो क्लासरूम से नाराज़ लोग
जमुआ तुरी बस्ती के प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बहुत खराब है। मात्र दो क्लासरूम हैं, जिसमें एक खराब है और एक में 60 बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय में लाइन, बेंच, शिक्षक और बाउंड्री की कमी है। परिसर में गंदगी और असामाजिक गतिविधियां होती हैं, जिससे बच्चे डरते हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि और मुखिया की अनदेखी के कारण समस्या बनी हुई है।