सुगौली: सुगौली में छठ पूजा के लिए स्थानीय प्रशासन ने छठ घाट का किया अवलोकन, साफ-सफाई का काम हुआ शुरू
सुगौली में छठ महापर्व को लेकर घाटों की साफ सफाई और व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को एक बजे सिकरहना नदी के किनारे की स्थिति का अवलोकन किया। व्यवसायी संघ के अध्यक्ष,पुलिस निरीक्षक,थानाध्यक्ष और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के पानी से नदी का किनारा उबड़-खाबड़ हो गया है। जिसे ठीक कराया जा रहा है।