डिंडौरी: शहपुरा सहित ग्रामीण क्षेत्र में 33 केवी उप केंद्र के मेंटेनेंस कार्य से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
शहपुरा सहित ग्रामीण क्षेत्र में 33 केवी उपकेंद्र में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के चलते बुधवार सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार सुबह 9:00 जानकारी दी कि विक्रमपुर मेर जमगांव पलकी करौंदी अमेंरा कंचनपुर मेंहदवानी सारसडोली मटियारी राईहर्रा साल्हेघुघरी मानिकपुर में विद्युत बंद रहेगी ।