रामगंजमण्डी: सातलखेड़ी में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से किया हमला, कोटा किया गया रैफर
रामगंजमंडी के सातलखेड़ी कस्बे में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मंगलवार को कोटा रेफर किया गया है। घायल युवक की पहचान राहुल पुत्र प्रकाश के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे सुखेत अस्पताल पहुंचाया।