सिमरिया: सिमरिया में भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2 पेटी शराब पकड़ी
Simariya, Panna | Sep 24, 2025 जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत हरदुआ चौकी क्षेत्र के ग्राम बम्होरी में बुधवार, 24 सितंबर की रात करीब 8 बजे, नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर भी अवैध शराब का कारोबार सामने आया। भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना के धर्मयोद्धाओं ने मिलकर एक मोटरसाइकिल HF Deluxe (बिना नंबर) से परिवहन की जा रही 2 पेटी (100 पाव सफेद प्लेन) अवैध शराब को पकड़ा।