खंडवा नगर: खंडवा: भगवान शिव से विवाह कर साध्वी बनने निकली नाबालिग छात्रा, बाल कल्याण समिति ने लौटाया जीवन का संतुलन
खंडवा। तेलंगाना की एक नाबालिग नर्सिंग छात्रा सोशल मीडिया पर साध्वियों और प्रवचनों से इतनी प्रभावित हुई कि संसार त्यागने का निर्णय ले लिया। उसने घर पर पत्र छोड़ते हुए लिखा — “अब मैं साध्वी बनकर प्रभु को जीवन समर्पित करना चाहती हूं। यह जानकारी बुधवार शाम 6 बजे के लगभग मिली है।