किशनगंज: जिला अधिवक्ता संघ ने इफ्तार पार्टी का किया आयोजन, हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल
किशनगंज जिला अधिवक्ता संघ में बुधवार को शाम के लगभग 6:00 बजे रमजान मुबारक के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास महासचिव ख्वाजा मुजीबुर रहमान के अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक, जदयू जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर अमन चैन की दुआ मांगी गई.