लसाडिया: लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के कूण में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने निकाला रूट मार्च
सलूम्बर जिले के लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के कूण में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीएसएफ के जवानों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा रुट मार्च निकाला गया। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को देखते हुए कूण पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल के साथ बुधवार को कूण कस्बे सहित बलीचा, टेकण में रूट मार्च निकाला किया। क्षेत्र में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए रूट मार्च निकाला गया।