चंदौसी: मोहल्ला काजी टोला, कस्बा नरौली में बच्चों के विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, थाना बनियाठेर में दिया शिकायती पत्र
थाना बनियाठेर में पहुंच एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें दर्शाया गया है कि पड़ोसी महिला के द्वारा चार वर्षीय अर्हम के साथ मारपीट शुरू कर दी जिस पर जिस पर बच्चों की मां ने विरोध किया तो पड़ोसी महिला दो युवकों के साथ मारपीट करने लगे जिसके दौरान नूर शिवा तथा उनकी छोटी बहन चांदनी को पीटकर चोटल कर दिया जिसकी शिकायत थाना बनिया ठेर पुलिस को दी है और मदद की गुहार लगाई