भोरंज: पपलाह के राजेंद्र ने 5 कनाल भूमि पर 864 पौधे लगाकर तैयार किया ड्रैगन फ्रूट का बगीचा, उद्यान विभाग से मिली सब्सिडी
भोरंज उपमंडल के गांव पपलाह के राजेंद्र कुमार उर्फ रवि मैहर ने अपनी पांच कनाल भूमि पर ड्रैगन फ्रूट का बागीचा और नर्सरी तैयार करके एक नया प्रयोग ही नहीं किया है, बल्कि जिला में फल उत्पादन की नई संभावनाओं को भी बल दिया है। उद्यान विभाग के अधिकारी भी राजेंद्र कुमार को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करके उनके बागीचे को एक मॉडल के रूप में पेश करने