धामपुर: गांव अथाई शेख के पास कड़ूला नदी पर बने पुल के निर्माण कार्य पूरा न होने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बुधवार के दोपहर करीब 12:00 धामपुर क्षेत्र के नींदड़ू बसेड़ा मार्ग पर गांव अथाई शेख के पास कड़ूला नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रवक्ता चौधरी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणो ने पुल पर पहुंचकर अधर में लटके कार्य को पूरा करने की मांग की।