मण्डरायल: टाइगर रिजर्व सेंचुरी के विरोध में खान की चौकी पर महापंचायत आयोजित
धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व सेंचुरी के विरोध में मंडरायल क्षेत्र के खान की चौकी पर सेंचुरी बनने की आशंका से सर्व समाज की महापंचायत आयोजित हुई। मंच पर पहुंचे प्रतिनिधियों ने साफ कहा- सेंचुरी के नाम पर विस्थापन मंजूर नहीं। मंगलवार दोपहर 3:00 बजे आयोजित पंचायत में ग्रामीणों ने कहा गांवों को उखाड़कर परियोजना लागू करना किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं।