विदिशा: हलाली डैम से नहर का पानी खेतों में भरने से फसल बर्बाद, रविवार शाम 5 बजे कांग्रेस नेता पहुंचे किसानों के बीच
किसानों को आवश्यकता ना होने और मना करने के बाद हलाली डैम से नहर मे पानी छोड़ा गया। साफ सफाई के बगैर नहरो में छोड दिया, पानी खेतों में भर गया इस दौरान कई खेतों में किसानों की कटी हुई धान और अन्य फसले रखी हुई थी। कई किसानों की फसल काटने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन नहर के पानी की वजह से वह सब फसल चौपट हो गई है। किसानो का लाखों का नुकसान हुआ है