गोहरगंज: मंडीदीप की बस्ती में RSS का पंथ संचलन, शताब्दी वर्ष पर संगठन, समरसता, अनुशासन का संदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बस्ती के औद्योगिक नगर में पथ संचलन निकाला। यह आयोजन शाम 5 बजे मंगलबाजार स्थित शासकीय खेल मैदान से शुरू हुआ, जहां स्वयंसेवकों ने राष्ट्रभक्ति के गीत गाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से मार्च किया।