चिनिया: हाथियों का आतंक: मुखिया परिवार पर टूटा कहर, बाल-बाल बचे पांच लोग, हाथियों ने कार को किया क्षतिग्रस्त
Chinia, Garhwa | Nov 1, 2025 चिनियां थाना क्षेत्र के तांडिल मुख्य पथ पर कारीलेवड़ा के पास शुक्रवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना घटी। हेताडकला पंचायत के मुखिया चरकु परहिया के बेटे राजू परहिया, नंदू परहिया, अनरवा देवी, पानपति देवी और मंती देवी जंगली हाथियों के झुंड में फंसकर मौत के मुंह से बाल-बाल बच गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी लोग स्विफ्ट डिजायर कार से चिनिया से अपने गांव..