आदित्यपुर गम्हरिया: झारखंड: रजत जयंती समारोह पर चामारू और यशपुर पंचायत में निकली प्रभातफेरी
मंगलवार से पूरे राज्य में झारखंड स्थापना का रजत जयंती समारोह का आयोजन शुरू हुआ. इसके तहत पहला दिन गम्हरिया प्रखंड के चामारू व यशपुर पंचायत में संबंधित पंचायतों के मुखिया सावित्री मुदी व पार्वती सरदार के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से मनरेगा योजना को लेकर अभियान चलाया गया. इस दौरान पंचायत सचिवालय से जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें जॉब कार्ड बनवाओ, रोजगार पाओ, गां