अलीराजपुर: जोबट में अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, क्लीनिक सील, कार्रवाई जारी रहेगी
अलीराजपुर जिले मे जोबट के किला जोबट रोड पर संचालित अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उसे रविवार शाम 4:00 बजे के लगभग सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार क्लीनिक का संचालन रमेश चंद्र बैरागी नामक व्यक्ति द्वारा बिना आवश्यक लाइसेंस और पंजीयन के किया जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया,यह क्लीनिक लंबे समय से संचालित हो रहा था।