महुआ: मांगुराही एवं शेरपुर छतवारा पंचायत में किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित, किसानों को दी गई जानकारी
Mahua, Vaishali | Nov 24, 2025 महुआ के मांगुराही एवं शेरपुर छतवारा पंचायत में सोमवार को 6:30 किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों द्वारा उपस्थित लोगों को कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं अभियानों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई