मौजमाबाद: जयपुर विकास प्राधिकरण ने जोन-11 में ग्राम चिरोटा में जेडीए की वेयर हाऊस योजना की भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-11 में ग्राम चिरोटा में जेडीए की वेयर हाऊस योजना की भूमि में आ रहे अतिक्रमणों को हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-10 में ग्राम कानोता में कनोता बांध के भराव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दिनांक 15.09.2025 से शुरू कर दिनांक 17.09.2025 को लगातार तीसरे दिन तक मिट्टी हटाने की कार्यवाही की गई।