स्वार: करणपुर में विधायक शफीक अहमद अंसारी ने किया डीसीआई मल्टीस्किल्स सेंटर का उद्घाटन
Suar, Rampur | Oct 30, 2025 विधायक शफीक अहमद अंसारी ने तहसील सदर के चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करणपुर, ब्लॉक सैदनगर स्थित करण एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की कौशल विकास योजना के तहत संचालित डीसीआई मल्टीस्किल्स सेंटर का शुभारंभ किया।