जयसिंहनगर: स्वास्थ्य केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर पर ₹1500 लेने का आरोप, वीडियो वायरल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर के कंप्यूटर ऑपरेटर विजय दुबे पर पैसे मांगने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर सोमवार की शाम 5 बजे वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि दुबे ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए 1500 रुपए लिए, लेकिन प्रमाण पत्र अब तक नहीं दिया। बुजुर्ग का कहना है कि वह कई बार अस्पताल के चक्कर लगा चुके हैं और आने-जाने में लगभग 400 रुपए खर्च हुए।